दहेज की मांग करते हुये पुत्री को मार डालने का आरोप

ललितपुर। थाना सौजना अंतर्गत ग्राम सड़कौरा में रहने वाले राजू पुत्र जसुवा अहिरवार ने कोतवाली महरौनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री भूरी उर्फ लक्ष्मी की शादी एक वर्ष पहले पुराना सौजना रोड महरौनी निवासी राजू उर्फ राजीव पुत्र अजुद्दी के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री के पति राजीव उर्फ राजू द्वारा अतिरिक्त दहेज को लेकर उसकी पुत्री को प्रताडि़त किया जा रहा है। आरोप है कि बीती 21 सितम्बर की सुबह करीब 11 बजे इलाज कराने महरौनी आ रहा था कि तभी राजू ने उसकी पुत्री को जबरन उठाकर इलाज न कराकर अपने घर ले गया और बोला कि इलाज कराना है, यह बहाना बनाकर उसने उसकी पुत्री को मार डाला। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने राजू उर्फ राजीव के खिलाफ बीएनएस की धारा 80 (2), 85 व दहेज उत्पीडऩ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।