ललितपुर में करंट लगने से युवक की मौत

ललितपुर में खेत मे सिंचाई करते समय विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । परिजन करंट से झुलस युवक को उपचार के लिए टीकमगढ मध्य प्रदेश अस्पताल ले गए थे ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था । मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने ललितपुर पहुंचे है ।
थाना बानपुर के ग्राम कैलगुवां के मजरा खंजौरा निवासी 21 साल अनुज पुत्र जगत यादव सोमवार को खेत पर सिंचाई करने के लिए गया हुआ था, जब वह सिंचाई कर रहा था ,इसी दौरान वह विद्युत प्रभावित तारो की चपेट में आया गया और वह झुलस कर खेत पर गिर पड़ा । पास में ही सिंचाई कर रहे चाचा ने उसे गिरता देखा तो वह उसे उठाकर उपचार के लिए परिजनों के साथ मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ ले गए ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था , इस के बाद परिजनों शव को लेकर वापिस गांव आ गए और पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया