उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दस दिन में 819 में से 274 विवेचनाओं को निस्तारित किया गया

ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने दस दिन के अभियान चलाया गया जितनी विवेचना पेंडिग थी उनको जल्द से जल्द निस्तारित करने का आदेश दिया।
थाने व चौकीयों ने दस दिन में 819 में से 274 विवेचना को निस्तारित किया गया।