उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत
एन एच 44 हाईवे लखनपुर के पास ललितपुर की ओर से आ रही टैक्सी मैं पीछे से किसी अज्ञात बाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई और चालाक व्यक्ति नीचे सुबह मृत अवस्था में मिला टैक्सी N. UP 94 AT 0283 ललितपुर से बाँसी की ओर आ रहा था कि जैसे ही लखनपुर के पास टैक्सी चालक केसर कुशवाहा पुत्र रखु कुशवाह निवासी गढ़िया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी सूचना पर पहुंचे बाँसी चौकी इंचार्ज कुलदीप राणा ने टैक्सी जप्त कर शव को मोर्चरी भिजवाए मृतक के घर बालो को जब सुबह सुचना मिली तो घर में कोहरा मच गया घर वालों के अनुसार केसर कुशवाहा खेती बाड़ी और टैक्सी चला कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था केसर की मृत्यु होने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आन पड़ा है