उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी व पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

*थाना जखौरा पुलिस व स्वाट/सर्विलांस ललितपुर की संयुक्त टीम द्वारा 08 घण्टे के अन्दर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार ।*

*थाना जखौरा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस ललितपुर की संयुक्त टीम की दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त से हुयी मुठभेड़, गोली लगने से अभियुक्त घायल/गिरफ्तार ।*

*अभियुक्त के कब्जें से मुठभेड़ में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, व 01 अदद अर्धचालित कारतूस 315 बोर बरामद ।*

*प्रकरण को ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कराकर माननीय न्यायालय के माध्यम से अभियुक्त को अतिशीघ्र, अधिक से अधिक सजा दिलाई जायेगी ।*

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर  मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर, अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना जखौरा पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना जखौरा पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 89/25 धारा 65(2) BNS व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र कोमल यादव उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम कारीपहाड़ी थाना जखौरा जनपद ललितपुर को पुलिस मुठभेड के दौरान 08 घण्टे के अन्दर नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 04.04.2025 को समय 10:08 a.m बजे वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त राहुल उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म की घटना की गयी है ।

*सूचना पर थाना जखौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर, महिला आरक्षी की देखरेख में उक्त बच्ची को उसके परिजन के साथ मेडीकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल, ललितपुर भेजा गया था । उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर सूक्ष्मता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । फोरेन्सिंक टीम,ललितपुर द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये गये है ।*

*प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जखौरा पर मु0अ0सं0 89/25 धारा 65(2) BNS व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम राहुल उपरोक्त, पंजीकृत किया गया था ।*

*घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमे जिसमें थाना जखौरा पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम व अन्य थानो की पुलिस को लगाया गया था । गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को देखकर तथा प्राप्त डाटा का तकनीकी रूप से अवलोकन व विश्लेषण कर, रुट चार्ट तैयार कर, अभियुक्त की तलाश की गयी । गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास, सर्विलांस(टेक्निकली/मैनुअली) व अन्य एकत्रित साक्ष्यों का तकनीकी रूप से विश्लेषण कर प्राप्त डाटा/जानकारी की मदद से अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।*

*पुलिस मुठभेड़ का विवरण-* *घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया था । गठित पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी । पुलिस टीमों को थाना जखौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखनपुरा से आलापुर जाने वाले रास्ते पर जंगल में अभियुक्त के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुयी थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा मय मुखबिर के मौके पर पहुँचकर खोजबीन की गयी तो एक व्यक्ति ग्राम लखनपुरा से आलापुर जाने वाले रास्ते पर पहाड़ी के गढ्ढे में छिपा दिखाई दिया, जिसको मुखबिर द्वारा बताया गया कि साहब यही वह व्यक्ति है जिसकी आपको तलाश है । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबन्दी करते हुए गढ्ढे में छिपे हुए व्यक्ति को बाहर आने के लिए आवाज लगाई गई तो वह व्यक्ति वहां से भागने लगा तथा उसने पुलिस को अपने पास आता देख पकड़े जाने के डर से, हाथ में लिये तमंचे से पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त राहुल उपरोक्त के दाहिने पैर के घुटने के पास गोली लगी । गोली लगने से घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त के पास से, मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा 315 बोर व 01 अदद अर्धचालित कारतूस 315 बोर नाजायज भी बरामद किया गया है ।*

*पूछताछ का विवरण-* *अभियुक्त राहुल उपरोक्त ने पूँछने पर बताया कि साहब कल दिनांक 03.04.2025 रात्रि को मैं अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में वादी के घर के सामने उसकी लड़की अकेली खेल रही थी, जिसे में अपने साथ ले गया था और उसके साथ गलत काम किया था । कुछ समय बाद मैं लड़की को उसके घर के बाहर छोड़कर अपने घर चला गया था । जब मुझे यह पता चला कि लड़की के पिताजी ने मेरे खिलाफ थाना जखौरा पर मुकदमा लिखा दिया है, तो मैं पुलिस की पकड़ से बचने के लिये यहां से भागने की फिराक में था और छिपकर बैठा था । जब आप लोगो ने मुझे बाहर आने के लिये कहा तो मैने पकड़े जाने के डर से आप लोगो के ऊपर अपने तमंचे से फायर कर दिया था । आपके द्वारा भी की गयी जबाबी फायरिंग में मेरे पैर में गोली लग गयी थी जिससे मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया था , कि तभी आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया । साहब मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी मुझे मांफ कर दीजिये ।*

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1- राहुल पुत्र कोमल यादव उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम कारीपहाड़ी थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।

*बरामदगी का विवरण-* अभि0 से बरामदगी- मुठभेड़ में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 01 अदद अर्धचालित कारतूस 315 बोर व 450 रूपये नगद बरामद ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0  विनोद कुमार थाना जखौरा जनपद ललितपुर मय टीम ।
2. उ0नि0  कुलदीप राणा चौकी प्रभारी बांसी थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।
3. अरूण पवार प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
4. श्री अतुल तिवारी प्रभारी स्वॉट मय टीम ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *