उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तेज गति से भाग रहे हार्वेस्टर ने टैक्सी में मारी जोरदार टक्कर

कस्बा बाँसी चौकी अंतर्गत नए बार रोड चौराहे पर झांसी की ओर से आ रहे हार्वेस्टर ने चौराहे पर खड़ी टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी और कुछ दूरी तक टैक्सी को साथ में घसीटता चला गया जिस समय टैक्सी में टक्कर मारी उस समय टैक्सी में चार सवारियां मौजूद थी टक्कर लगते ही सवारीयो में अफरा तफरी मच गई कुछ सवारीयो को मामूली चोटे आई हैं