उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर  मो0 मुश्ताक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर अनिल कुमार एंव क्षेत्राधिकारी, तालबेहट  अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 303/24 धारा- 137(2)/87/65(1)BNS व 4(2)/5(L)/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त- अरुण कुमार पुत्र रामअवतार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बमेर थाना रक्शा जिला झाँसी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के बाहर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभि0 अरुण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र –*

अरुण कुमार पुत्र रामअवतार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बमेर थाना रक्शा जिला झाँसी ।

*अभि0 अरुण कुमार का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 274/23 धारा 147/148/149/323/325/506 भादवि थाना रक्शा जिला झांसी ।
2. मु0अ0सं0 156/24 धारा 323/504/506 भादवि थाना रक्शा जिला झांसी ।
3. मु0अ0सं0 303/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रक्शा जिला झांसी।
4. मु0अ0सं0- 303/24 धारा- 137(2)/87/65(1)BNS व 4(2)/5(L)/6 पाक्सो एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।

*गिरफ्तारी का दिनांक*– 08.04.2025, समय- 22:30 बजे ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
2. निरीक्षक घनश्याम सिंह,थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
3. हे0कां0 विक्रम विशाल द्विवेदी, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
4. हे0कां0 शीलेन्द्र सिंह, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
5. कां0 राघवेन्द्र सिंह, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।
6. म0कां0 ममता देवी, थाना तालबेहट जनपद ललितपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *