उत्तर प्रदेशक्राइममध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वालों पर एफआईआर दर्ज

छह नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया मामला
ललितपुर। राख से भरे ट्रक की टककर से पल्सर सवार की मौत होने से गुस्साये लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर मुख्य मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जाम लगने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, जहां लोगों को समझाने के बाद जाम खुल सका और यातायात सामान्य हो गया। प्रकरण को लेकर उप निरीक्षक अजहर इशरत की तहरीर पर जाम लगाने वाले छह नामजद व 20-25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
उप निरीक्षक अजहर इशरत के अनुसार 11 जनवरी को शाम करीब 4 बजे रजवारा गांव के पास ट्रक की टक्कर से पल्सर सवार युवक की मौत हो गयी थी। सूचना मिलने पर वह और कोतवाली से कां.नरेश कुमार, कां.कान्ता प्रसाद मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त टीकमगढ़ के चन्देरा थाना अंतर्गत वार्ड नं.8 निवासी छोटू अहिरवार पुत्र बालाराम अहिरवार के रूप में की गयी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने के उपरान्त 12 जनवरी को परिजनों ने शव को रजवारा नहर चौराहा के बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों को बताया गया कि प्रकरण में ट्रक नं. यू.पी.93 सी.टी. 5574 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 व 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन परिजनों ने जाम नहीं खोलने दिया। जिसकी सूचना उन्होंने आलाधिकारियों को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय व एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर भीड़ में शामिल लोगों ने उग्र होकर नारेबाजी शुरू कर दी। बार-बार समझाने पर मृतक के चाचा धनीराम अहिरवार पुत्र बोटू अहिरवार व अन्य परिजन मान गये। बावजूद इसके कुण्डेश्वर निवासी भूपेन्द्र अहिरवार पुत्र दशरथ प्रसाद, अजय अहिरवार पुत्र राजराम, ग्राम दिगौड़ा निवासी राजू प्रसाद पुत्र रमेश प्रसाद अहिरवार, कुण्डेश्वर निवासी कमल अहिरवार पुत्र बाबूलाल, सिद्धंन नेहरू नगर निवासी राजेन्द्र पुत्र तुलसीराम, लोहरगुवां थाना जीरोंन टीकमगढ़ निवासी वीरन अहिरवार पुत्र धनसुख के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों ने शव सड़क से नहीं हटाने दिया और धमकाते हुये नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़क जाम करने पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (1), 132, 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *