उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
हाइवे पर शराब की पेटियों से भरा ट्रक पलटा

सुबह करीब 10:00 के लगभग झांसी की ओर से आ रहे ट्रक PB.65.BC.9655
अनियंत्रित होकर आईटीआई कॉलेज के पास पलट गया जिसमें अंग्रेजी शराब की पेटिया भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी ट्रक पलटते ही शराब की बोतले पेटी सहित रोड पर बिखर गई मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया पुलिस की ओर से अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है