उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
आग लगने से फटा सिलेंडर, बाल- बाल बचे घर वाले

थाना नाराहट के ग्राम गोना मेंगैस सिलेंडर फटने से घर क्षतिग्रस्त एवं धमाके से हुए घर में क्रैक घटनाक्रम में आपदा मित्र राहुल घोष को मौके पर रहे लोगों ने सूचित किया मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया जिसमें पाया कि सिलेंडर पिछली 1 घंटे से जल रहा था जोकि सिलेंडर के बल से गैस लीक होने की वजह से आग लगी हुई थी और घटना की जानकारी ब्लास्ट होने के बाद मिली जब तक पहुंचे घटना घटित हो चुका था,लेकिन कोई जन हानि नही हुई,