उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शराबी बाप की हैवानियत, बकरियां द्वारा बोरी गिराने से नाराज होकर मासूम बेटी को चिमटे से दागा

कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम बारौन का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो शनिवार शाम के समय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक मासूम बेटी ने बताया कि खेत में चर रही बकरियां अचानक घर में अंदर आ गई और बकरियों ने भाजी से भरी हुई बोरी को नीचे गिरा दिया। जब उसका पिता शराब के नशे में घर पहुंचा तो, उसने अपने तीन बच्चों को जमकर पीटा। साथ ही 11 वर्षीय मासूम नंदनी के बाल खींचकर जमकर पीटते हुए उसे गर्म चिमटे से गाल, हाथ, पैर में दाग दिया। विडंबना देखिए कि शराबी पिता द्वारा इतनी हैवानियत किए जाने के बावजूद भी परिजन उसके खौफ की वजह से पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने का साहस न जुटा सके।