ट्रेक्टर पलटने से हुई किशोर की मौत

महरौनी-ललितपुर ।
थाना कोतवाली महरौनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिंदरवाहा में एक ट्रेक्टर पलट गया और इस दुर्घटना में एक किशोर की मौत होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिंदरवाहा निवासी देवेन्द्र यादव का 16 वर्षीय पुत्र राज यादव बुधवार की शाम एक ट्रेक्टर पर बैठ कर खेत में बोहनी करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि खेत की ओर जाते समय एक ढलान पर ट्रेक्टर असंतुलित हो गया और खाई में जाकर पलट गया। ट्रेक्टर के नीचे दबने से राज की मौत हो गयी। हालांकि इस दुर्घटना के तुरंत बाद परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिये सीएचसी महरौनी ले गये लेकिन परीक्षण उपरांत चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है कि देवेन्द्र यादव का इकलौता पुत्र था मृतक राज और त्योहार पर घर का चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में गमगीन माहौल है।