बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ललितपुर: नगर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में “संस्कृति क्लब” के सौजन्य बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया इसके पश्चात संयोजक डॉ. रीतेश कुमार खरे ने बुंदेली संस्कृति में खान पान एवं व्यंजन कला पर प्रकाश डाला| अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित किए जाने का आवाहन किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास करने हेतु प्रेरित किया| भाषण प्रतियोगिता का विषय “हमारी संस्कृति हमारी शान” रहा| प्रतियोगिता में डॉ. अर्चना सुरोठिया, अनुराधा, डॉ. रीतेश कुमार खरे, डॉ. इच्छा ओमर, डॉ. स्वीकृति सिंह एवं बारीष कुमार द्विवेदी निर्णायक रहे भाषण प्रतियोगिता में अंशिका तिवारी ने प्रथम, राखी पटेल ने द्वितीय तथा दिशा जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी में अंशिका तिवारी एवं नियति जैन ने प्रथम, अंजलि नायक एवं राखी पटेल ने द्वितीय जबकि रोशनी,विकास पुरोहित, संस्कृति भौड़ेले एवं अंजलि झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में , नजम उल रफी, डॉ. सुनील कुमार,अमित कुमार, आकिब, बलराम, आदि उपस्थित रहे। अंत में संचालक डॉ. खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया