भ्रष्टाचार के चलते नगर पालिका के चर्चित बाबू सुधीर रावत हुए निलंबित

ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष सरला जैन द्वारा नगर पालिका की सम्पत्ति को आर्थिक क्षति पहुंचाने, वित्तीय कार्यों में अनियमित्ता बरतने, नियम विरूद्ध कार्य करने व अधिकारियों को गुमराह करके पत्रावलियों पर हस्ताक्षर कराने के आरोप में नगर पालिका के नजूल लिपिक सुधीर रावत को निलंबित कर दिया गया है।
बताया गया है कि सुधीर रावत द्वारा पालिका में काफी समय से भ्रष्टाचार मचा रखा है, वह आने वाले अधिशासी अधिकारी के हमेशा चहेते बने रहते है और अपना भ्रष्टाचार का कार्य जोरों पर फैलाये हुए है, नगर में जो अतिक्रमण फैला हुआ है वह सुधीर रावत की ही देन है, वह हमेशा अपने आप को नजूल की सम्पत्ति का मालिक समझता है और अनैतिक कार्य करने का आदि है, पूर्व में भी यह लिपिक कई बार निलंबित हो चुका है, इसके रिश्वत मांगने जैसी वीडियो भी कई बार वायरल हुए है, लेकिन अधिकारियों के चहेते होने के चलते इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती है। जब इन सभी कार्यों की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को लगी तो उन्होंने लगे आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से चर्चित लिपिक सुधीर रावत को निलंबित कर दिया है, अब उनकी जगह वरिष्ठ लिपिक दीपेन्द्र कुमार को अग्रिम आदेशों तक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।