उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बस स्टैंड पर स्थित चाय नास्ते के खोके मे लगी आग

ललितपुर अज्ञात करणो के चलते लगी बस स्टैंड पर स्थित चाय नास्ते के खोके मे आग
आग इतनी भीषण थी की जब तक सूचना पाकर फायरब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक चाय नास्ते का खोका जल कर कोयले मे तब्दील हो गया वही गनीमत रही की खोके के सामने खड़ी बसो मे नही पकड़ी आग नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था खोके के मालिक ने बताया की उसकी रोजी रोटी इसी से चलती थी और इस घटना से उसका करीब 70-80 हजार रुपय का नुकसान हुआ है यह पूरी घटना ललितपुर न्यू बस स्टैंड की है