जिला प्रसाशन व दुकानदारों के बीच नहीं बन पा रही सहमति, दिन भर से घंटाघर पर चल रहा उठा धरी का खेला

ललितपुर। ललितपुर के घंटाघर पर दीपावली पर्व को लेकर फुटकर दुकानदारों व जिला प्रशासन के बीच सामंजस नही बन पा रहा है जिस कारण सोमबार के दिन उठा धरी का खेल दिनभर चलता रहा। वहीँ दुकानदारों का कहना है यदि उन्हें घंटाघर के मैदान में दुकानें नही लगाने दी गई तो वह अपना सामान नही बेचेंगे, वही नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि आपका आपके लिए तुवन मंदिर के मैदान में व्यवस्था कर दी गई है, यदि आप यहाँ दुकान लगाते है तो आपके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दुकान हटा दी जाएगी।
आपको बताते चलें कि जिला प्रशासन ने इस बार अतिक्रमण व आम नागरिकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए समस्त फुटकर दुकानदारों को तुवन मंदिर के मैदान में दुकान लगाकर सामग्री बेचे जाने हेतु निर्देशित किया है, लेकिन प्रजापति समाज के लोग व अन्य फुटकर दुकानदार जिला प्रशासन के इस आदेश को मानने बाले नही है, उनका यह कहना है कि यदि हम वहां दुकाने लगाते है तो कोई सामान खरीदने नही आएगा, हमारी दीपावली फीकी पड़ जएगी। वहीँ प्रशासन ने तुवन मन्दिर के मैदान पर पूरी व्यवस्था कर दी है, पानी, बिजली से लेकर यहां तक कि स्वास्थ्य सेवा भी दुकानदारों को मुहैया कराने की बात प्रशासन कर रहा है। लेकिन दुकानदार है कि वह अपनी बात पड़े पड़े हुए है, और दिन भर से घंटाघर के मैदान में भीड़ जमा का उठा धरी का खेल जारी है। वहीँ जिला प्रशासन दुकानदारों को समझाने में लगा हुआ है।
एक तरफ गरीबो पर लाठी तो अमीरों को अतिक्रमण की खुली छूट
वहीँ कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की एवज में बताया कि जिस तरह प्रशासन हम गरीब लोगों को यहाँ से वहाँ लाठी व मुकदमें के भय से खदेड़ा जा रहा है, वहीँ दूसरी ओर अमीर दुकानदारों द्वारा बीच सड़क पर पंडाल लगाकर जो अतिक्रमण किया जा रहा है उसे जिला प्रशासन क्यों नही रोकता, क्या उनसे व्यवस्था नही फैलती। यह शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।