सडक़ पर आई भैंस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकराई एक की मौत, एक घायल

ललितपुर। सडक़ों पर घूम रहे अन्ना जानवर लोगों की जान पर भारी पडऩे लगे है, सोमवार की देर शाम सडक़ पर आई भैंस को बचाने के चक्कर में बाइक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे जा घुसी, जिसके चलते बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि दोनों बाइक सवार ललितपुर से महरौन की ओर जा रहे थे।
कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र जगत सिंह अपने साथी मोहल्ला रावतयाना निवासी 20 वर्षीय सुरेन्द्र के साथ किसी काम से बाइक से सोमवार की शाम ग्राम खितवांस की ओर जा रहे थे, जब वह लोग ग्राम पटसेमरा के निकट पहुंचे ही थे कि तभी सडक़ पर भैंस आ गई, भैंस को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी, जिसके चलते दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सचिन के मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।