उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में चेकडैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत

कोतवाली तालबेहट के ग्राम बिगारी के मजरा नागदा में चैक डेम में नहाते समय तीन बच्चों की पानी मे डूबने से मौत हो गई । मृतक तीनो आपस मे चचेरे भाई बहन थे , मृतका का नाम कल्लो (16), सुमित(10) व अनुष्का (12) बताए गए है ।